banner



How To Use Airdroid App In Hindi

फोन घर पर छूट जाता है तो आप परेशान हो जाते हैं। क्या करें, क्या न करें कुछ पता नहीं चलता। परंतु कुछ ऐसे एप्लिकेशन हैं जिनके माध्यम से आप अपने फोन को रिमोटली एक्सेस कर सकते हैं। एयरड्रॉयड ऐसा ही एप्लिकेशन है। Also Read - BGMI बना साल का Best Game, मगर प्लेयर्स ने Free Fire MAX को किया सबसे ज्यादा पसंद

मोबाइल को रिमोटली एक्सेस करने के लिए एयरड्रॉयड एप्लिकेशन आपके फोन में इंस्टॉल होना चाहिए। इसके साथ ही, डेस्कटॉप के लिए एयरड्रॉयड का पीसी क्लाइंट इंस्टॉल करें। एप्लिकेशन इंस्टॉल करने के साथ ही यह आपसे यूजर आईडी और पासवर्ड मांगेगा जो आप तत्काल कंप्यूटर या मोबाइल में बना सकते हैं। Also Read - Google Play Store ने अनाउंस किए 2021 के Best Apps और Games, जानें इस साल किन ऐप्स ने मारी बाजी

अब आपको आईडी और पासवर्ड कंप्यूटर और मोबाइल दोनों जगह इंटर करना है। आईडी पासवर्ड डालते ही आपका मोबाइल कंप्यूटर से कनेक्ट हो जाता है। कनेक्‍ट होने के बाद कंप्‍यूटर स्‍क्रीन पर बाईं ओर मेन्यू का विकल्प होगा और आप यहां से कॉन्टैक्ट, मैसेज और नोटिफिकेशन इत्यादि को देख सकते हैं। Also Read - खतरे की घंटी! आपके फोन से तुरंत डिलीट करें ये 7 लोकप्रिय ऐप्स, Google Play Store से हुए रिमूव

फोन में उपलब्ध कॉन्टैक्ट के साथ आप अपने डेस्कटॉप से ही चैट कर सकते हैं। उन्हें मैसेज भेज सकते हैं और मैसेज का रिप्लाई भी कर सकते हैं। इस एप्लिकेशन में आपको एयरड्रॉयड वेब का फीचर भी ​मिलेगा। यह फीचर भी आपके लिए बेहद उपयोगी है। इसे क्लिक करते ही आपके डेस्कटॉप के ब्राउजर में एक टैब खुलकर आएगा। यहां से आप अपने फोन में उपलब्ध गाने, वीडियो और फोटोग्राफ को एक्सेस कर सकते हैं।

Airdroid-1

इसमें फाइल ट्रांस्फर का विकल्प दिया गया है और आप फोन से कंप्यूटर में और कंप्यूटर से फोन में फाइल ट्रांस्फर कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह कही जा सकती है कि साधारण मैसेज के अलावा यहीं से आप अपने व्हाट्सएप कॉन्टैक्स के साथ चैट कर सकते हैं।

एयरड्रॉयड एप्लिकेशन में एयरमिरर फीचर दिया गया है। इसके माध्यम से फोन की पूरी स्क्रीन डेस्कटॉप पर होगी लेकिन इसका उपयोग करने में हम असफल रहे। बावजूद इसके एयरड्रॉयड एक अच्छा एप्लिकेशन कहा जाएगा।

इस एप्लिकेशन के उपयोग के लिए जरूरी है कि मोबाइल फोन और डेस्कटॉप दोनों में इंटरनेट सेवा एक्टिव हो। हालांकि कम इंटरनेट बैंडविथ पर ही यह अच्छी तरह से कार्य कर रहा था। इसके माध्यम से आप फोन में उपलब्ध लगभग सभी फीचर का उपयोग डेस्कटॉप से कर सकते हैं। एयरड्रॉयड एप्लिकेशन को एंडरॉयड स्मार्टफोन के लिए मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। वहीं इसका पीसी क्लाइंट भी मुफ्त है।



  • free download
  • Free Games
  • Google Play Store

Trending Today

How To Use Airdroid App In Hindi

Source: https://www.bgr.in/hi/apps/how-to-remotely-access-android-smartphone-in-hindi-358901/

Posted by: martinezhileace.blogspot.com

0 Response to "How To Use Airdroid App In Hindi"

Post a Comment

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel